हमारे गुरुजी

आदिगुरु जगद्गुरु श्री शंकराचार्य भगवान जी
एक बार भगवान शंकर ने माता पार्वती से कहा कि सतयुग में ब्रह्मा जी त्रेता में वशिष्ठ जी द्वापर में वेदव्यास जी तथा कलयुग में आचार्य शंकर जगद्गगुरु होंगे।
घर का नाम – शंकर
माता – आर्याम्बा/ विशिष्टा देवी जी
पिता – श्री शिवगुरू जी
आध्यात्मिक गुरु – श्री स्वामी महर्षि गोविन्दपाद
अवतार स्थली – कालडी,केरल
समाधि स्थली – श्री केदारनाथ धाम, उत्तराखण्ड
अवतार दिवस – द्वारकामठ जन्मपत्री के अनुसार 2621 युधिष्ठिराब्द वैशाख शुक्ल पंचमी
निर्वाण दिवस – 2662 युधिष्ठिराब्द यानी 508 ईसा पूर्व

श्री परमहंस बाबा जी केदारघाट बनारस (वाराणसी)उत्तर प्रदेश में रहते थे। इसलिए भक्त इनको केदार घाट वाले बाबा जी कहकर पुकारते हैं। पटना से छपरा की दूरी 63.3 किलोमीटर है। इसी छपरा में श्री परमहंस बाबा जी के शिष्य श्री तुलसीराम पाठक जी का नाम आता है, जो बाबा जी के प्रिय शिष्यों में से एक थे। अधिकांशत: बाबा जी जब छपरा आते थे तो पाठक जी के घर पर ही रहते थे, पाठक जी की धर्मपत्नी बड़ी श्रद्धा- भाव से बाबा जी की सेवा करती थीं। पाठक जी के परम मित्र लाला श्री नरहरि प्रसाद जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्री परमहंस बाबा जी के ही शिष्य थे। इन्होंने ही स्वामी श्री अद्वैतानन्द पुरी जी महाराज की बचपन में नंद बाबा एवं मां यशोदा की तरह सेवा किया था । श्री परमहंस बाबा जी जब पाठक जी के घर आते थे,तब रामयाद अर्थात् स्वामी श्री अद्वैतानन्द पुरी जी महाराज को “हापु बाबा” कह कर पुकारते थे, यहां आपको बताते हुए आगे बढ़ता हूं कि पाठक जी के ही सुपुत्र स्वामी श्री अद्वैतानन्द पुरी जी महाराज थे (जिनके बारे में आप इसी गुरु परम्परा में आगे जानेंगे)।

अनन्त श्री विभूषित स्वामी श्री आनन्द पुरी जी महाराज
श्री महाराज जी के बारे ने उतनी जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई एवं इनका कोई दर्शन भी उपलब्ध नहीं है। महाराज जी के गुरुदेव स्वामी श्री सच्चिदानन्द पुरी जी महाराज थे। आपका जन्म बिहार प्रान्त में ही हुआ था।
आपके प्रमुख शिष्यों में परमहंस स्वामी श्री अद्वैतानन्द पुरी जी महाराज थे,जिन्हें बचपन में रामायाद जी कहते थे। दयालु श्री परमहंस महाराज जी का महाराज जी से प्रथम मिलन दारोगा रामचंद्र जी की हवेली में सन् 1883 में हुआ। 1883 में ही स्वामी आनन्द पुरी जी महाराज जी ने ही दयालु श्री परमहंस महाराज जी को संन्यास दिया था। 1885 में अपना उत्तराधिकारी दयालु श्री परमहंस महाराज जी को बनाया और 90 वर्ष की आयु में ब्रह्मलीन हो गए। आपको बताते चले कि आविर्भाव 1795 में हुआ था। महाराज जी ने अपना पार्थिव विग्रह को सुबह 10 बजे इस भौतिक जगत से छोड़ा। आपके पार्थिव विग्रह को मोती डूंगरी,जयपुर में गणेश जी के मंदिर परिसर में समाधि दी गई।

अनन्त श्री विभूषित स्वामी श्री अद्वैतानन्द पुरी जी महाराज (श्री दयालु परमहंस भगवान जी)
घर का नाम – रामायाद जी एवं रामरूप जी
पिता – पण्डित श्री तुलसीराम पाठक जी
अभिभावक माता –
अभिभावक पिता – लाला श्री नरहरि प्रसाद कायस्थ जी
आध्यात्मिक दीक्षा गुरु – अनन्त श्री विभूषित स्वामी श्री परमहंस बाबा जी केदारघाट वाले
संन्यास गुरु – अनन्त श्री विभूषित स्वामी श्री आनन्द पुरी जी महाराज
अवतार स्थली – ब्राह्मण टोली, दरियांवाँ,छपरा, बिहार
अवतार दिवस – 05 अप्रैल 1846 ईo,राम नवमी
निर्वाण दिवस – 10 जुलाई 1919 ईo,आषाढ़ सुदी द्वादशी
श्री समाधि स्थल – खैबर पख्तुनख्वा, पाकिस्तान
श्री दन्त समाधि स्थल – श्री गणेश मंदिर,श्री सच्चिदानन्द आश्रम,लाल डुंगरी, जयपुर
श्री केश समाधि स्थल – श्री कृष्णद्वारा मठ,नंगलापदी, तपोभूमि,आगरा
पवित्र धुना – श्री गणेश मंदिर,श्री सच्चिदानन्द आश्रम,लाल डुंगरी, जयपुर
तपस्या स्थली – कैमूर पर्वत, अकबरपुर,रोहतास, बिहार एवं श्री गणेश मंदिर,श्री सच्चिदानन्द आश्रम,लाल डुंगरी, जयपुर

अनन्त श्री विभूषित स्वामी श्री स्वरूपानन्द पुरी जी महाराज (श्री नंगली निवासी भगवान जी)
घर का नाम – श्री बेलीराम जी
माता – श्रीमती राधा देवी जी
पिता – श्री प्रभु दयाल जी
सद्गुरू – स्वामी श्री अद्वैतानन्द पुरी जी महाराज
अवतार स्थली – तेरी, उत्तर – पश्चिम कोहट जिला, पाकिस्तान
अवतार दिवस – 01 फरवरी 1884 ईo, 20 माघ, शुक्रवार, वसन्त पंचमी
निर्वाण दिवस – 09 अप्रैल 1936ईo, बृहस्पतिवार
श्री समाधि स्थली – श्री नंगली तीर्थ, सकौती टांडा, मेरठ, उoप्रo
पवित्र धुना – श्री कृष्णद्वारा मठ, नंगलापदी, तपोभूमि, आगरा उoप्रo
तपस्या स्थली – श्री कृष्णद्वारा मठ, नंगलापदी, तपोभूमि, आगरा उoप्रo

अनन्त श्री विभूषित स्वामी श्री परमज्ञानानन्द पुरी जी महाराज (श्री परमपुरी भगवान जी
घर का नाम – श्री केवलानन्द जी
माता – श्रीमती लक्ष्मी देवी जी
पिता – श्री कृष्णानन्द जी
रहवर गुरु – स्वामी श्री हीरानन्द पुरी जी महाराज
सद्गुरू – स्वामी श्री स्वरूपानन्द पुरी जी महाराज
अवतार स्थली – ताकुला, अल्मोड़ा, उत्तराखण्ड
श्री समाधि स्थली – सिद्धपीठ श्री परमपुरी धाम, रायपुरचौर,सासाराम,रोहतास, बिहार
अवतार दिवस – 08 जुलाई 1910 ईo,ज्येष्ठ शुक्ल प्रतिपदा,बुधवार
निर्वाण दिवस – 08 जुलाई 1985 ईo

अनन्त श्री विभूषित स्वामी श्री भास्करानन्द पुरी जी महाराज (पूज्य श्री बाबा जी महाराज)
घर का नाम – श्री दिनेश सिंह जी
माता – श्रीमती मुलकराज देवी जी
पिता – श्री नरसिंह नारायण सिंह जी
सद्गुरू – स्वामी श्री परमज्ञानानन्द पुरी जी महाराज
अवतार स्थली – रायपुरचौर, सासाराम, रोहतास, बिहार
श्री समाधि स्थली – सिद्धपीठ श्री परमपुरी धाम, रायपुरचौर, सासाराम,रोहतास, बिहार
अवतार दिवस – 23 सितम्बर 1917 ईo, भाद्र शुक्ल पक्ष, रविवार
निर्वाण दिवस – 23 मई 1997 ईo

अनन्त श्री विभूषित महामण्डलेश्वर स्वामी श्री केशवानन्द पुरी जी महाराज (पूज्य श्री स्वामी जी महाराज)
घर का नाम – श्री भालचंद्र नैथानी जी
माता – श्रीमती गायत्री देवी जी
पिता – ज्योतिषाचार्य पंडित जीतराम नैथानी जी
सद्गुरू – स्वामी श्री परमज्ञानानन्द पुरी जी महाराज
अवतार स्थली – अमोला, देवप्रयाग, उत्तराखण्ड
श्री समाधि स्थली – श्री परमधाम आश्रम, सन्देश नगर,कनखल, हरिद्वार
अवतार दिवस – 29 मई 1938 ईo,संवत् 1992 ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी
निर्वाण दिवस – 26 जुलाई 2007 ईo, गुरुवार
तपस्या स्थली – श्री गौरी शंकर मन्दिर, रेलवे लाइन,बरेली
महामण्डलेश्वर उपाधि पट्टाभिषेक – 24 मार्च 1998 ईo, मंगलवार, महाकुम्भ पर्व,हरिद्वार
गुरु गोवर्धन बालापुरी मन्दिर डोईवाला उत्तराधिकारी –
1977 ईo,ठाकुर द्वारा गुरु गोवर्धन बालापुरी मंदिर (गुरुगद्दी मीरपुर,जम्मू कश्मीर) डोईवाला,देहरादून
पवित्र धुना – श्री अद्वैत स्वरूप संन्यास आश्रम
ठाकुर द्वारा गुरु गोवर्धन बालापुरी मंदिर,(गुरुगद्दी मीरपुर,जम्मू कश्मीर),श्री केशवधाम, टंगेल रोड, ग्राम-सिरसगढ़, पोस्ट-मुलाना, जिला – अम्बाला, हरियाणा

अनन्त श्री विभूषित महामण्डलेश्वर स्वामी श्री निर्भयानन्द पुरी जी महाराज (पूज्य माता जी)
घर का नाम – निर्मल सिंह जी
माता -श्रीमती रोशनी देवी जी
पिता – श्री ज्ञानचंद्र सिंह जी
सद्गुरू – स्वामी श्री परमज्ञानानन्द पुरी जी महाराज
जन्म स्थान – मैडी, जिला ऊना, हिमाचल प्रदेश
जन्म दिवस – 1953 ईo
महामण्डलेश्वर उपाधि पट्टाभिषेक – 23 जनवरी 2013 ईo,बुधवार, पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी, महाकुम्भ पर्व,प्रयागराज